मैदान बना व्यवसायिक उपयोग का केंद्र..
रायपुर : साइंस कॉलेज मैदान के निर्माण से शहर वासियों में एक आस जगी थी, सुबह शाम वॉक करने वाले बुजुर्ग के लिए एक अच्छा माहौल बनाया गया था, साथ ही यहां खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करते हैं। निगम की लापरवाही के चलते अब उसमें आक्रोश है, यहां कोई भी कार्यक्रम होने के बाद मैदान को जर्जर हालत में छोड़ दिया जाता है जिससे यहां घूमने आने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं, पिछले दिनों ही निगम ने स्वच्छता पखवाड़े के रूप में विभिन्न आयोजन कर ढिंढोरा पिटवाया था.
लेकिन मैदानी स्तर पर हालत कुछ और हैं , साइंस कॉलेज मैदान में पिछले दिनों सर्कस का भव्य पंडाल लगाया गया था उसके जाने के बाद पूरा मैदान खोद दिया गया है, उसके बाद इसकी साफ सफाई और व्यवस्था को लेकर निगम ने पलट कर भी नहीं देखा है इससे यहां घूमने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , गंदगी और बदबू के बीच यहां टहलने आने वाले लोगों में निराशा है।उनका कहना है कि निगम को केवल पैसे से मतलब है उन्हें शहर वासियों की सुविधा से कोई लेना देना नहीं है लोगों ने मैदान को साफ स्वच्छ बनाए रखने मांग की है।