युद्धक टैंक T-90 समेत एडवांस और मॉर्डन सैन्य उपकरणों का रायपुर में होगा प्रदर्शन
रायपुर । यदि आप एडवांस और मॉर्डन सैन्य उपकरणों को देखने के शौकिन हैं तो ये खबर आपके लिये हैं। जी हां, रायपुर में आपको युद्धक टैंक T-90 समेत आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को नजदीक से देखने का सुनहर अवसर मिलेगा। दरअसल, रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पांच और छह अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।
इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को सैन्य प्रदर्शनी को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे युवाओं के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, क्षमता और ताकत से परिचित होने का यह बड़ा ही महत्वपूर्ण अवसर रहेगा।
सैन्य-प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-90 सहित बहुत से ऐसे आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका उपयोग करके हमारी सेना ने दुश्मनों पर विजय हासिल की है। इस प्रदर्शनी में हमारे जांबाज सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन करेंगे। साय ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें। भारतीय सेना के आन-बान-शान से करीब से परिचित हों, और अपने सैनिकों का हौसला और बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी के सहभागी बनें। बच्चों को साथ अवश्य लाएं ताकि नयी पीढ़ी अपने देश की ताकत से परिचित हो सके। उन्हें भी सेना से जुड़कर देश सेवा करने की प्रेरणा मिले।