कलयुगी बेटे का कत्ल: मोबाइल रिचार्ज के लिए रिश्ते हुए तार-तार
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा सामने आया है.आरोपी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज का पैसा नहीं देने पर अपने पिता की जान ले ली.आरोपी ने सिर्फ अपने पिता को ही नहीं मारा बल्कि अपनी सौतेली मां को भी बेसुध होने तक पीटा.हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन जिस किसी ने भी इस घटना को सुना वो सिहर उठा.
पैसा ना देना पड़ा महंगा : जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव में मृतक सैनाथ तिर्की अपने बेटे रंजीत तिर्की और दूसरी पत्नी सुमाती तिर्की के साथ रहता था. रंजीत मेहनत मजदूरी करता था. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोजाना की कमाई अपने पिता सैनाथ तिर्की को रखने के लिए देता था. गुरुवार को रंजीत जब काम से वापस लौटा तो उसने अपने पिता से कहा कि उसे मोबाइल रिचार्ज करवाना है.इसलिए जो पैसे उसे रखने के लिए दिए हैं वो दे दे.लेकिन रंजीत को उसके पिता ने कहा कि अभी पैसे नहीं है,दो दिन बाद जब मैं मजदूरी करुंगा तो ले लेना.लेकिन रंजीत ने उसी वक्त पैसा मांगना शुरु किया.
सौतेली मां ने विवाद रोकने की कोशिश की : जब पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ तो सौतेली मां सुमाती तिर्की भी मौके पर आई और दोनों को रोकना चाहा.लेकिन रंजीत ने अपनी मां की बात भी नहीं मानी.इसके बाद पास रखे टांगी के पिछले हिस्से से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया.जब सौतेली मां अपने पति को बचाने आई तो रंजीत ने उसे भी बेरहमी से मारा और जमीन पर पटक दिया.इसके बाद ताबड़तोड़ कई वार सैनाथ तिर्की पर कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. मौत होने की सूचना पुलिस तक पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल दाखिल करवाया है.
इस घटना के बाद छुरीपहरी गांव में भय का माहौल है.हर कोई यही कह रहा है कि कैसे कोई अपने ही पिता को इतनी बेरहम मौत दे सकता है.वो भी मोबाइल रिचार्ज की रकम के लिए.पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच में जुटी है.वहीं आरोपी और घटना के दौरान मौजूद मृतिका की पत्नी ने हत्या की वजह मोबाइल रिचार्ज के पैसे को ही बताया है.