खून का प्यासा बना जल्लाद पिता…
जगदलपुर । कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम खगारबेड़ा में बेटे को बार-बार दूसरी जगह काम करने के लिए मना करने और अपने खेत में ही काम करने की बात को लेकर बेटे व पिता में विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने बेटे के सीने पर रॉड से हमला कर जान ले ली। जिसके बाद घायल इलाज ना कराने को लेकर घर में ही पड़ा रहा। जहां रात को घर के आंगन में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए माकड़ी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि जुनापारा बेलगांव निवासी घुड़राम नेताम का गांव से दो किमी दूर खेत खगारगुड़ा में भी एक घर था। जहां बड़ा बेटा देवेंद्र नेताम 27 वर्ष घर के खेत में काम ना करते हुए बाहर काम करता था।
इसी बात को लेकर खेत में बने घर में पिता और पुत्र में आये दिन विवाद होता था। 23 सितंबर की दोपहर को खेत से लौटने के बाद पिता ने फिर से देवेंद्र को खेत में काम करने की बात को लेकर बातचीत करना शुरू किया। बात इतनी बढ़ गई की पिता गुस्से के कारण खेत में बने घर के एक कमरे में अपने आपको बंद कर लिया।
बेटा देवेंद्र गुस्से में रोशनदार से कमरे में घुसने का प्रयास करने लगा। जिससे गुस्से में आकर पिता ने कमरे में रखे लोहे के रॉड से उसके सीने पर हमला करते हुए रूम से बाहर चला गया। माकड़ी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी घुड़राम नेताम को गिरफ्तार कर 24 सितंबर को गिरफ्तार किया और 25 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।