विश्व फार्मासिस्ट डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान
सेहत की बात जहां आती है वहां, फार्मासिस्ट का नाम जरूर लिया जाता है। फार्मासिस्ट समाज को सेहतमंद रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। देश-विदेश में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका होती है। देश में हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस दिन को मनाया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डी के अवसर पर गतौरा स्थित जे के फार्मेसी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 100 यूनिट से अधिक ब्लड इकट्ठा किया गया।विद्यार्थियों के अलावा अन्य वर्ग,उम्र के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। हर साल कॉलेज में रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने की कोशिश की जाती है। रक्त की कमी को पूरा करने की दिशा में एक कोशिश यह संस्थान भी कर रहा है ताकि रक्त की कमी से किसी को अपना जीवन समाप्त न करना पड़े। रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर युवाओं ने भाग लिया और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन ने सभी से इसी तरह से रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के अपील करते हुए कहा कि आज देश में रक्त की जो कमी है उसे इसी तरह से पूरा किया जा सकता है जिससे रक्त की उपलब्धता बढ़ सके। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने कहा की सेहत और स्वास्थ्य को फार्मासिस्ट बेहतर समझते हैं और यह आयोजन उनके लिए भी बेहद लाभदायक रहेगा। इस मौके पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया।