राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन बिलासपुर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
24 वे राज्य स्तरीय साले क्रीडा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में संभाग की पांच टीमों ने भाग लिया था जिनके बीच तीन वर्गों में या प्रतियोगिता बांटी गई थी ।अंडर 15 अंडर 17 और अंडर 19 में आयोजित विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को जीतने का प्रयास किया लेकिन प्रतियोगिता में विजई एक ही टीम होती है लिहाजा इस 24वीं राज्य स्तरीय शैल क्रीडा प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन के रूप में बिलासपुर ओवरऑल चैंपियन रहा तो वहीं दूसरे स्थान पर दुर्ग और तीसरे स्थान पर बस्तर की टीम ने कब्जा जमाया इसके अलावा विभिन्न खेलों में भी दुर्ग बस्तर और बिलासपुर का ही कब्जा ज्यादा देखा गया प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पुलिस ग्राउंड में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद रहे यह सवासर पर उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहल कर रही है उससे बेहतर खिलाड़ी हर खेल में सामने आ रहे हैं शासन के द्वारा खिलाड़ियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में पहला हो रही है और इसका फायदा खिलाड़ी को अपने खेल में निखार लाने के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा तो वही कार्यक्रम में मौजूद बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ इन्हें अपने भविष्य के तौर पर भी देखने के लिए प्रेरित किया हर साल इसी तरह से शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वे अपने खेल में निखार लाने अग्रणी होते हैं भले ही रायपुर और सरगुजा की टीम ने इस प्रतियोगिता में कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन उन्हें भी बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई |