CG: सगौन की पेड़ कटाई मामले में बड़ा एक्शन, डिप्टी रेंजर सहित वनरक्षक सस्पेंड
पिछले कुछ समय से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध पिटाई की बात सामने आ रही थी तखतपुर के बाद अब मस्तूरी क्षेत्र में भी अवैध कटाई का मामला सामने आया था जब मस्तूरी के पूर्व विधायक ने मामले को संज्ञान में लिया था खुद वह कटाई वाले स्थान पर पहुंचे थे और जंगल में चल रही अवैध कटाई का मामला उजागर किया था इसके बाद अब वन विभाग के द्वारा इस पर बड़ा एक्शन लिया गया है जिसके तहत जंगल में सागौन पेड़ों के अवैध कटाई पर डिप्टी रेंजर और दो वन रक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
डिप्टी रेंजर हफिज खान, वनरक्षक चंद्रहास तिवारी व बहोरन लाल साहू को सस्पेंड किया गया हे।वही सीपत के सोंठी और बिटकुला जंगल में पेड़ों के अवैध कटाई जोरोपैथी जिसकी शिकायत भी हुई थी इसके बाद विभाग के द्वारा इसमें जांच के बाद कार्रवाई दरअसल सगौन की लकड़ी की कटाई का मामला लगातार देखने को मिल रहा है जिस पर आप वन विभाग भी सक्रिय हो गया है और लगातार ऐसे क्षेत्र की मॉनीटरिंग कर रहा है जहां इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं निश्चित तौर पर या कार्रवाई अवैध कटाई पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण होगी