श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि 3 खानदानों ने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया है. पहला मौका है जब बिना 370 के यहां वोटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां के नौजवान इन 3 खानदानों के विरोध में उतर आए हैं. इन्होंने कई सालों तक नफरत का सामान बेचा है. यहां के युवाओं ने बहुत तकलीफें सही हैं. अब इनसे निकलने का समय आ गया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब जम्मू कश्मीर इन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा. कश्मीर ने पहले चरण के चुनाव में कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने विपक्षी नेताओं को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि इन लोगों ने युवाओं के हाथों में पत्थर थमाए. पीएम ने कहा कि अब स्कूलों में आग लगने की घटनाएं नहीं होतीं. अब खबरें आती हैं तो नए कॉलेजों के बनने की. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर की सियासत को इन लोगों ने अपनी जागीर समझ ली थी.
बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को पहले चरण की वोटिंग हुई. जानकारी के मुताबिक इस चरण में करीब 61.13 फीसदी मतदान हुआ. बता दें, चुनाव आयोग ने तीन चरणों में वोटिंग का ऐलान किया है. दूसरा चरण 25 सितंबर, तीसरा और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. वहीं, दूसरे फेज की वोटिंग के लिए भारतीय जनता पार्टी जमकर प्रचार कर रही है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी श्रीनगर और कटरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक और रैली को संबोधित करेंगे. बता दे, यह मौजूदा विधानसभा चुनावों के लिए घाटी में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी रैली होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने डोडा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद ने इस राज्य को खोखला कर दिया है. इस बार के चुनाव 3 खानदानों और युवाओं के बीच हो रहा है. उन्होंने पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से जमकर वोटिंग करने की अपील भी की है.
प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार का दौरा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एसपीजी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस बार बीजेपी ने किसी भी पार्टी से सीटों का गठबंधन नहीं किया है. पार्टी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव 2024 में वह सिर्फ निर्दलियों को मजबूत करेगी. वहीं, नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीटों का तालमेल हुआ है