इंदौर के हंसदास मठ में निशुल्क कराया जा रहा तर्पण
पूर्णिमा पर मंगलवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है। पहले दिन पूर्णिमा का श्राद्ध किया गया। बुधवार को एकम का श्राद्ध हुआ। श्राद्ध पक्ष दो अक्टूबर तक चलेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पितृ पक्ष में मृत व्यक्ति की जो तिथि होती है, उसी दिन श्राद्ध किया जाता है।
इधर हंसदास मठ में बुधवार को पूर्णिमा और एकम दोनों तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। मंगलवार को सुबह 11.43 बजे से पूर्णिमा लगने से अधिकांश घरों में पूर्णिमा का श्राद्ध किया गया। वहीं सामूहिक रूप से होने वाले तर्पण कार्यक्रम में पूर्णिमा और एकम का श्राद्ध एक साथ किया गया।
दो अक्टूबर तक सुबह 8 से 10 तक होंगे तर्पण
श्रद्धा सुमन सेवा समिति के संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया की तिथि को लेकर असमंजस होने के चलते बुधवार को दोनों तिथियों के श्राद्ध एक साथ किए गए। हंसदास मठ पर निशुल्क श्राद्ध कार्यक्रम दो अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक होगा।
अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से यह अनुष्ठान नियमित रूप से निश्शुल्क आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर साधकों की सुविधा के लिए सभी तरह की पूजन सामग्री, गोसेवा व अन्य शास्त्रोक्त व्यवस्थाएं भी उपलब्ध रहेंगी।