बीच सड़क पुलिसवालों से भिड़ गईं थीं आतिशी, पुराने वीडियो पर लोग बोले- दिल्ली को मिलेगी ‘निडर CM
नई दिल्ली: दिल्ली में 8वें मुख्यमंत्री के तौर पर जल्द आतिशी शपथ लेंगी, लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं. बधाई यूं ही हीं बल्कि उनके एक पुराने वीडियो के साथ. जी हां, वीडियो पर सोशल मीडिया में लाखों में व्यूअर्स आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ‘वक्त-वक्त की बात है…’ वीडियो का जिक्र करते हुए कहा जा रहा है कि एक समय ये भी था जब सड़क चलते पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पुलिस उनके साथ कैसे पेश आ रही थी और एक आज का वक्त है कि वो दिल्ली की सीएम बनने जा रहीं हैं.
ये पुराना वीडियो तब का है जब अरविंदर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उस समय आतिशी ने सड़क पर दिल्ली पुलिस के रोके जाने पर विरोध किया था. उनकी टीम ने ही मोबाइल से वीडियो बनाया था.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली हैं – आतिशी. उन्होंने हर चीज का डटकर सामना किया. वह आगे लिखते हैं कि “दिल्ली को एक निडर और लड़ाकू महिला मुख्यमंत्री के रूप में मिलेगी. बहुत-बहुत बधाई”.
दरअसल, 17 सितंबर को आतिशी का जो वीडियो दोबारा ट्वीट किया गया है. ये वीडियो 23 मार्च 2024 का है. यह पूरा वीडियो 3 मिनट 47 सेकंड का है. इस वीडियो को आतिशी ने फेसबुक पेज पर लाइव किया था. बाद में इसको आम आदमी पार्टी के ऑफिसियल X अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया. इसके अलावा इस वीडियो को 23 मार्च 2024 को यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया था. YOU TUBE पर अब तक इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 19 हजार से लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आतिशी पुलिस वालों से कहती हैं कि उन्हें घर जाना है और पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. इसके बाद आतिशी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिसवालों से कहा, ‘हम अपना प्रदर्शन खत्म कर के वापस जा रहे थे. आपने मेरी गाड़ी देखी और रोक लिया. मैं अपने घर जा रही थी.” आतिशी पुलिस वाले को चिल्ला कर बता रहीं थी की उन्हें अपने घर जाना है.