नेपाल से तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर लौटे बिलासपुर के टीटीई प्रकाश
बिलासपुर। नेपाल के पोखरण में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिनी ओलंपिक में बिलासपुर रेल मंडल के टीटीई टीएस प्रकाश राव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन खेल में गोल्ड मेडल और एक में सिल्वर मेडल हासिल किया। एक ही टूर्नामेंट में एक साथ चार पदक जीतना बड़ी बात है। उन्होंने भारतीय रेलवे समेत बिलासपुर का भी नाम रौशन किया। यह आयोजन नेपाल में 31अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित था। जिसमें में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, तिब्बत, नेपाल, भूटान समेत अन्य देशों के लगभग दो हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ से भारतीय रेलवे में खेल कोटे के टीटीई पद पर पदस्थ टीएस प्रकाश राव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने शाटपुट, डिस्कस थ्रो और पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया और भाला फेंक में रजत पदक जीता। बिलासपुर जब वह टूर्नामेंट से लौटे तो परिवार के सदस्य व रेलवे के अधिकारियों और उनके स्टाफ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।