छत्तीसगढ
ठगी के नए — नए पैंतरे अपना रहे जालसाज, डॉक्टर को धमका सात लाख की ठगी
मुंगेली जिले के लोरमी में रहने वाले डा. दीपक लाज ने ठगी की शिकायत की है। डाक्टर ने बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि उनके भेजे पार्सल में आर्मी के ड्रेस, प्रतिबंधित ड्रग्स और आर्मी के आई कार्ड है।
डाक्टर की शिकायत पर जुर्म दर्ज
जालसाजों ने डाक्टर को गिरफ्तारी की धमकी देकर बैंक खाते से सात लाख 36 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाद में धोखाधड़ी की आशंका पर डाक्टर ने लोरमी थाने में इसकी शिकायत की। डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में मिले सुराग के आधार पर पुलिस की टीम को केरल भेजा गया। पुलिस ने केरल के मल्लापुरम् जिला अंतर्गत चेरुकापल्ली वेल्लुवागड से आरोपित फवाज को गिरफ्तार कर लिया।
दुबई भागने की फिराक में था आरोपित
पूछताछ में पता चला कि उसका एक साथी जिलशाद निवासी कालीकट भी धोखाधड़ी में शामिल है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित फवाद धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद दुबई भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसका वीजा कैंसल करा दिया है। आरोपित के खिलाफ आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी मामला दर्ज है। उसके गिरफ्तारी की जानकारी आंध्रप्रदेश और तेलंगाना पुलिस को भी दी गई है।