हमेशा सत्ता के करीबी रहा होटल और केबल कारोबारी होरा, यौन शोषण, जमीन विवाद सहित ये भी मामले
छत्तीसगढ़ में सरकार किसी की भी रही हो, केबल व होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा हमेशा सत्ता के करीब रहे। भाई गुरमुख सिंह होरा के कांग्रेस से विधायक बनने के बाद से उनका नाम चर्चा में आया, जो कि जोगी के शासन काल में भी सत्ता के करीब ही रहा। चूंकि केबल से लेकर ट्रांसपोर्ट सहित अन्य कई कारोबारों के मालिक होने की वजह से प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी इनका जलवा बरकरार रहा।
वहीं, भाजपा की सरकार जाने के बाद भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में तो इनकी तूती बोलती थी। कई आइएएस से सीधे संपर्क में रहा है। जिनकी धौंस दिखाकर जमीन से लेकर कई काम किए हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार कार्यकाल के अंतिम समय में उनका ओडियो प्रसारित हुआ, जिसके बाद से इनकी मुश्किलें बढ़ती चली गईं।
ईओडब्ल्यू ने शराब घोटले में की पूछताछ
गुरुचरण शराब घोटाले में जेल में बंद आईएएस अनिज टुटेजा का बेहद करीबी रहा है। होटल में बैठकर दोनों की एक साथ मीटिंग भी होती थी। ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। इसके बाद तीन से चार बार होरा को बुलाकर उससे पूछताछ की गई।
आयकर का पड़ चुका है छापा
होरा के देवेंद्र नगर स्थित आवास, होटल सहित आफिस में आयकर विभाग ने दो बार कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई हुई थी। होरा के घर से दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।