बलौदाबाजार के बाद कोरबा जिले में गिरी बिजली, मंदिर के पुजारी समेत दो की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के हरदी बाजार थाना और रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरीश बिंझवार (15) और जगत सिंह उरांव की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। बारिश के दौरान सोमवार को हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह इलाके में बिजली गिर गई। इस घटना में मवेशी चराने गए हरीश बिंझवार की मौत हो गई।
सोमवार को हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में सोमवार को रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से गांव के शनि मंदिर के पुजारी जगत सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटनाओं की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में दोनों घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसूनी सिस्टम एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। बस्तर इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों तक प्रदेश में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है। विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है।
बलौदाबाजार में हुई थी दर्दनाक घटना
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जिले में भारी बारिश के बचने के लिए 11 लोग तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।