गाजियाबाद में महिला डॉक्टर को नशीला पदार्थ देकर खींची आपत्तिजनक तस्वीरें, गिरफ्तारी के बाद सामने आया सच
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की थाना नंदग्राम पुलिस ने महिला डॉक्टर की आपत्तिजनक फोटो खींचने और धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये ठगने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला डॉक्टर की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची थीं, जिससे वह डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, बीते सात सितंबर को महिला डॉक्टर ने थाना नंदग्राम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसमें महिला ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के हॉस्पिटल में वह वीजिटिंग डॉक्टर थी. उसने महिला से अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने को लेकर बात की, लेकिन महिला ने मना कर दिया. इसपर आरोपी डॉक्टर ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसने बेहोशी की हालत में महिला की आपत्तिजनक फोटो खींची और वीडियो बनाया. बाद में उसने महिला को धमकाया और ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
महिला डॉक्टर की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना नंदग्राम पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है और उसे अपने काम के लिए महंगी मशीनें खरीदनी थी. इसी कारण उसने महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसाया और 20 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी को सिकरोड गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महिला के साथ मारपीट: इसके अलावा यहां के कविनगर थाना क्षेत्र में रविवार को महिला के साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. महिला ने कहा कि रास्ते में कुछ लोगों ने उसपर हमला किया. साथ ही गाली गलौच कर फायरिंग भी की. इस दौरान महिला ने एक आरोपी का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी सूरज चतुर्वेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.