गणेश पंडाल में नाचने के दौरान हुआ विवाद, तीन की हत्या, पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुंदनी में तीज मिलन समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया। इस विवाद में तीन युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, और पुलिस ने इस हत्या में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की शुरुआत 6 सितम्बर की रात को हुई, जब धन्नू यादव ने आकाश पटेल को शीतल मंदिर के पास बुलाया। यहां पहले से धन्नू यादव, करन यादव, वासु यादव और राजेश यादव मौजूद थे। आकाश पटेल के पहुंचते ही इन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धन्नू यादव ने आकाश पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। आकाश पटेल के साथ पहुंचे 8 से 10 साथियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए धन्नू, करन, वासु और राजेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस संघर्ष के दौरान करन यादव, वासु यादव और राजेश यादव की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोमपाल पटेल, सूरज पटेल, कान्हा पटेल, योगेश वर्मा, त्रिलोचन पटेल, अजय ठाकुर, जागेश्वर पटेल, डेरहा राम यादव, संजय ठाकुर, माधो पटेल, कन्हैया पटेल, गंगाधर पटेल, पितांबर लाल पटेल, मोहन पटेल और नरसिंह लोधी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन का रीक्रिएशन कराया ताकि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा सके।इस घातक घटनाक्रम ने गांव में तनाव पैदा कर दिया है और पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।