राम मंदिर में 1 करोड़ दान करने वाले महंत के खाते पर डाका, शिष्या ने ही पार कर दिये 90 लाख
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. श्री राम जानकी मंदिर लोनी कला के मुख्य पुजारी स्वर्गीय कनक दास बिहारी महाराज के उत्तराधिकारी श्याम सिंह ने चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कनक बिहारी दास महाराज की एक शिष्या रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास ने चौरई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पंकज शर्मा के साथ मिलकर कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए हड़प लिए हैं.
स्टेट बैंक के खाते में नहीं था नॉमिनी, चल रहा है मामला
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौरई के खाते में महंत कनक बिहारी दास ने कोई भी नॉमिनी नहीं दर्शाया था. लेकिन अपनी वसीयत में उत्तराधिकारी श्याम सिंह को बताया है. इसी वसीयत के हिसाब से श्याम सिंह ने इस खाते की रकम पर अपना दावा पेश किया था, लेकिन बैंक ने इसे माना नहीं. इसलिए इसका मामला न्यायालय में दायर किया गया था, मामला अभी विचार अधीन ही है. लेकिन महंत कनक बिहारी दास महाराज की शिष्या रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी देवी ने बैंक के मैनेजर पंकज शर्मा के साथ मिली भगत कर बिना उत्तराधिकारी दस्तावेज के 90 लख रुपए खाते से निकाल लिए हैं.
राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दिया था दान
कनक बिहारी दास महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दान की थी. और वे वहां पर एक बड़ा अनुष्ठान भी करने वाले थे. अयोध्या मीटिंग से लौटने के दौरान 17 अप्रैल 2023 को नरसिंहपुर के पास सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. इसके बाद उनकी वसीयत को सार्वजनिक किया गया था. उनकी वसीयत में उत्तराधिकारी श्याम सिंह को बनाया गया था. लेकिन उनके ही आश्रम की एक शिष्या रीना रघुवंशी जो भोपाल की रहने वाली है उसने 90 लाख रुपए का गबन किया है.
कौन थे कनक बिहारी दास महाराज
कनक बिहारी दास महाराज का छिंदवाड़ा जिले के लोनी कला में करीब 200 एकड़ जमीन में आश्रम है. जहां पर श्री राम जानकी मंदिर बना हुआ है. उनका एक आश्रम विदिशा में भी है. रघुवंशी समाज में कनक बिहारी दास महाराज का बड़ा प्रभाव था. कनक बिहारी दास महाराज बाल ब्रह्मचारी थे और हर साल लोनी कला सहित विदिशा में बड़ा अनुष्ठान करते थे. इसके अलावा पूरे देश में उनके कई शिष्य हैं.