छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत ट्रेन , दुर्ग से विशाखापट्नम अब नो टेंशन
दुर्ग : दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो गई थी.लेकिन किसी कारणवश तब इस ट्रेन को पटरी पर नहीं लाया जा सका.अब एक बार फिर नए सिरे से रेलवे ने कवायद तेज कर दी है. यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, खरियार रोड, टिटिलागढ़ और विजयनगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी.रायपुर रेल मंडल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन आते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस : आपको बता दें कि अभी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत का परिचालन हो रहा है.छत्तीसगढ़ की यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.रेलवे सूत्रों के मुताबिक देश भर में 10 अलग-अलग स्थानों से वंदे भारत चलेगी. उसमें एक छत्तीसगढ़ को मिलने जा रही है. दुर्ग से शुरू होने वाली इस नई वंदे भारत ट्रेन का छत्तीसगढ़ में रायपुर, महासमुंद, ओडिशा में खरियार रोड, टिटिलागढ़, रायगढ़ा और आंध्रप्रदेश के विजयनगरम में स्टॉपेज होगा.
कितने बजे का हो सकता है शेड्यूल ?: ये ट्रेन दुर्ग से सुबह 6 बजे चलेगी और 565 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 2:30 बजे के करीब विशाखापट्टनम पहुंचेगी. वहां से दोपहर करीब 3 बजकर 15 बजे चलेगी और रात 11 बजकर 50 मिनट पर दुर्ग लौटेगी. नई वंदे भारत ट्रेन की साफ सफाई और रखरखाव दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में होगा. यहां पर वंदे भारत ट्रेन की रैक के अनुरूप एक पिट लाइन में आवश्यक फेरबदल कर व्यवस्था बना ली गई है.
टिटलागढ़ में स्टाफ होगा चेंज : इस ट्रेन को दुर्ग के लोको पायलट सहित अन्य रनिंग स्टाफ टिटिलागढ़ तक लेकर जाएंगे.आगे विशाखापट्टनम तक ट्रेन लेकर जाने की जवाबदेही टिटिलागढ़ का रनिंग स्टाफ संभालेगा. विशाखापट्टनम से वापसी के समय टिटिलागढ़ से फिर एक बार दुर्ग का स्टाफ ट्रेन को लेकर पहुंचेगा. इस ट्रेन के लिए चिन्हित पायलट और असिस्टेंट पायलट की ट्रेनिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.