देश

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, दिल्ली में चलेगा ‘घर-घर मतदाता सत्यापन’ अभियान, शेड्यूल जारी 

नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अब चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत के निर्वाचन आयोग के आदेशों के बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से दिल्ली की वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए एक पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. साथ ही दिल्ली के लोगों के लिए एक अपील भी जारी की गई है जिसमें वोटर लिस्ट बनवाने से लेकर, कटवाने, संशोधन करवाने और खास तौर पर 1 जनवरी, 2025 को 18 साल के होने वाले युवाओं को भी वोटर लिस्ट में अपना नाम रजिस्टर्ड करने की विशेष अपील की गई है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली ऑफिस को आदेश दिया है कि स्पेशल समरी रिवीजन के तहत 1 जनवरी, 2025 तक वोटर बनने वाले लोगों को इसमें शामिल किया जाए. वोटर लिस्ट को अपडेट करने की तारीख 24 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है. यानी इस तारीख के बाद दिल्ली में वोटर बनाने का कार्य बंद हो जाएगा.

इस तारीख तक दिल्ली के मतदाताओं की तरफ से मिले दावों और आपत्तियों का समाधान किया जा सकेगा और फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी, 2025 को पब्लिश की जाएगी. दिल्ली वाले अगर वोटर लिस्ट में किसी तरह के दावे और आपत्ति जताना चाहते हैं तो उसके लिए 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 के बीच में दावा किया जा सकता है. दिल्ली सीईओ ऑफिस की तरफ से 29 अक्टूबर, 2024 को एकीकृत ड्राफ्ट रोल को प्रकाशित किया जाएगा.

स्पेशल समरी रिवीजन के लिए प्रारंभिक गतिविधियों के तौर पर समूची दिल्ली में एक खास ड्राइव भी चलाया जाएगा जिसका नाम ‘घर-घर मतदाता सत्यापन’ रखा गया है. इस अभियान के दौरान ‘बूथ लेवल अधिकारी’ वोटरों के विवरण को वेरीफाई करेंगे और संबंधित फार्म भरने में घर-घर जाकर उनकी मदद भी करेंगे.

बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर करेंगे ये काम

मौजूदा मतदाता विवरण को सत्यापित करें.

मतदाता के पते, नवीनीकरण, सुधार, शिफ्टिंग मतदाता पहचान जारी करने, दिव्यांगजनों को चिन्हित करने, मोबाइल नंबर लिंक करने आदि किसी भी तरह के संशोधन कार्य को करने के लिए फॉर्म 8 भरवाएं.

-1 अक्टूबर, 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले मतदाता, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, उनका तुरंत फॉर्म 6 भरवाया जाए.

-1 जनवरी, 2025 तक 18 साल की उम्र पूरी कर रहे वो पात्र मतदाता जो रज‍िस्‍टर्ड नहीं हैं, उनका स्पेशल समरी रिवीजन के दौरान तुरंत फॉर्म 6 भरवाया जाए.

-संभावित मतदाता जो 2 जनवरी, 2025 से 1 अक्टूबर, 2025 के बीच में 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हों, उनको भी स्पेशल समरी र‍िवीजन के दौरान फॉर्म 6 भरवाने का काम करवाया जाए. इन अग्रिम आवेदनों पर संबंधित तिमाही में कार्रवाई की जाएगी.

-घर शिफ्ट करने वाले या फिर एक से ज्यादा एंट्री दर्ज कराने और नाम हटाने आदि के लिए फार्म 7 के लिए आवेदन किया जाए.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह भी अपील की गई है कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर सत्यापन के दौरान आते हैं. तो उन्हें गेटेड सोसायटी और ऊंची इमारतों में एंट्री की अनुमति देने में सहयोग किया जाए जोक‍ि बेहद जरूरी है. द‍िल्‍ली सीईओ ने आग्रह क‍िया है कि अपने रिकॉर्ड से संबंधित सही और सटीक जानकारी अपडेट करवाई जाए.मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने जैसी सुविधा भी दी गई है या फिर भारत के निर्वाचन आयोग की संबंधित वेबसाइट पर भी जाकर यह ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. अन्य सहायता या जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी कॉल की जा सकती है और वोटर संबंध‍ित सभी जानकारी हास‍िल की जा सकती है.

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy