दिल्ली: हत्या के प्रयास, रॉबरी मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़, 5 वांटेड अरेस्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. अकेले चार फरार आरोपियों को गीता कालोनी थाना पुलिस की टीम ने अरेस्ट किया है तो एक आरोपी को एमएस पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. गीता कालोनी पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सलीम उर्फ सबलू (35), हुमा (30), राशिद बेगम (57) और साहिल उर्फ राहिल प्रवीण (35) के रूप में की गई है. इन सभी के खिलाफ मधु विहार थाने में 2017 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था जिसमें पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपी मधु विहार, आईपी एक्सटेंशन के रहने वाले हैं. इन सभी के खिलाफ मधु विहार थाने में कई मामले दर्ज हैं. जिसमें लंबे समय से फरार चलने के चलते इनको 20 अगस्त, 2024 को अदालत ने फरार उद्घोषित कर दिया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि इन सभी आरोपियों ने मिलकर शिकायतकर्ता यानी आरोपी सलीम की पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया था. मुकदमे के दौरान वे फरार हो गए और अलग-अलग किराए के मकानों में छिपकर रह रहने लगे. पुलिस को काफी प्रयासों के बाद एक आरोपी का मोबाइल एक्टिव मिला. इसके बाद फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके जरिये सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
एमएस पार्क थाना से आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा एमएस पार्क थाना पुलिस ने भी एक फरार उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी एक शातिर अपराधी है और उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 2020 में एक शख्स से उसका मोबाइल और नकदी लूट ली थी और लूटपाट करने के बाद तीनों टीएसआर में मौके से भाग गए थे. पुलिस टीम ने अब छापेमारी के बाद संजय उर्फ मोटू (26) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हर्ष विहार थाने में 2020 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.