श्रीनगर/नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों और भाजपा ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की. कांग्रेस की दूसरी सूची में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा गया है. बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां हुई बैठक के तुरंत बाद यह सूची जारी की गई.इसमें चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. राज्य में पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कर्रा के अलावा पार्टी ने रियासी से मुमताज खान, माता वैष्णो देवी से भूपेन्द्र जामवाल, राजौरी (ST) से इफ्तिखार अहमद, थन्नामंडी (ST) से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (ST) से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा है.
भाजपा ने चौथी सूची जारी की, रविंदर रैना नौशेरा से होंगे उम्मीदवार
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को छह उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशरा से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी द्वारा जारी इस सूची के अनुसार लाल चौक से इंजीनियर ऐजाजा हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता पार्टी के उम्मीदवार होंगे.