रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी रेस हो चुकी है. एक तरफ जहां प्रत्याशियों के चयन को लेकर लगातार राज्य में बैठकों का सिलसिला जारी है, वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से भी तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत पार्टी नेतृत्व ने चुनाव को लेकर वार रूम चेयरमैन की नियुक्ति की है.
संतोष कोलकुंडा बने वार रूम चेयरमैन
बता दें कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस काफी गंभीर है. पार्टी ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कोलकुंडा को विधानसभा चुनाव के लिए वार रूम का चेयरमैन नियुक्त किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी नियुक्ति की है. संतोष कोलकुंडा मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं. वो काफी तेज-तर्रार नेता माने जाते हैं.
युवा कांग्रेस के हैं महासचिव
जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि संतोष कोलकुंडा को वार रूम का चेयरमैन बनाया गया है. वो मूल रूप से तेलंगाना राज्य से आते हैं. फिलहाल वो अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर हैं. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संतोष कोलकुंडा ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी.
झारखंड के नेताओं ने जताई खुशी
संतोष कोलकुंडा को झारखंड विधानसभा चुनाव वार-रूम का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी,जगदीश साहू, रिंकू तिवारी उर्फ सोनाल शांति, मदन मोहन शर्मा, जयशंकर पाठक, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान सहित कई कांग्रेसजनों ने बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव में वार रूम अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाते हुए लक्ष्य को प्राप्त करेगा.