टूरिस्ट प्लेस पातालपानी में लूट करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, 6 आरोपित हैं नाबालिग..
महू। महू तहसील के बड़गोन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत पातालपानी पर पर्यटकों से लूट करने वाले गिरोह को पड़कने में सफलता मिल गई है। 9 लोगों के गिरोह में 6 आरोपित नाबालिग हैं हुए 3 आरोपित भी 19 और 21 साल के हैं।
आरोपित लंबे समय से गिरोह के रूप में पातालपानी में लूट कर चुके हैं, लेकिन पीड़ितों ने थाने पर सूचना ही नहीं दी। आरोपितों से नकली पिस्टल, देशी कट्टा जिंदा कारतूस, चाकू और लूटे हुए 9 मोबाइल भी मिले हैं।
हैरिटेज ट्रैन ट्रैक पर हुई थी लूट
जानकारी के अनुसार पातालपानी में शनिवार 30 नवंबर को पातालपानी में अज्ञात बदमाशों ने पातालपानी से कालाकुण्ड हेरिटेज ट्रैन के ट्रैक पर घूम रहे स्कूली विद्यार्थियों से मोबाइल और करीब हजार रुपये नगद लूटे थे।
नालछा के निवासी हैं आरोपित
विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत बड़गोन्दा थाने पर की। इसके आधार पर पुलिस ने 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसमें 6 आरोपित नाबालिग और 3 युवक सुरेन्द्र सिंह पुत्र मेवसिंह कटारे (21), राहुल पुत्र भैरूसिंह मेसकरे (21) और लखन पुत्र कैलाश भाभर (19) सभी निवासी थाना नालछा जिला धार हैं।
एक आरोपित मोबाइल टेक्नीशियन
इसमें आरोपित सुरेंद्र कटारे मोबाइल टेक्नीशियन है। आरोपितों ने पूछताछ में पहले भी पातालपानी में लूट करना कुबूल किया है, जिसकी शिकायत ही नहीं की गई थी।
नालछा में भी की लूट
आरोपित पहले नालछा में भी लूट की घटना को अंजाम दें चुके हैं। जिसके लिए तीन युवक जेल में हैं। एक नाबालिग वहां से छूट गया था और उसने फिर से नाबालिग साथियों का गिरोह बना कर पातालपानी में लूट की।