छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर…

जगदलपुर। राज्यों के समन्वय से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों को चौतरफा नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में मुलगू जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया गया है।

मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव मिले हैं। एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़े नक्सली भी मारे गए हैं। ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

इस वर्ष बस्तर में सबसे अधिक नुकसान

वर्ष की शुरुआत में राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश राज्य के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सलियों के विरुद्ध आपसी समन्वय से नक्सल अभियान संचालित करने की बात कही थी। 2026 तक नक्सलियों का समूल सफाया करने का लक्ष्य दिया था।

तब से लेकर अब तक बस्तर में इस वर्ष हुए 96 मुठभेड़ों के बाद 8.84 करोड़ रुपए के इनामी 207 नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप की ओर से इस वर्ष देश में मारे गए 253 नक्सलियों में से 226 नक्सली बस्तर क्षेत्र में मारे जाने की बात स्वीकारी है।

नक्सलवाद पर कसा अंकुश

लाल आतंक के चार दशक पुराने रेड कॉरिडोर को नवस्थापित सुरक्षा कैंपों की दीवार ने कमजोर कर दिया है। बस्तर में चिन्हित किए गए छत्तीसगढ़-तेलंगाना व छत्तीसगढ़-ओडिशा सहित दक्षिण-पश्चिम-पूर्वी बस्तर व अबूझमाड़ सहित 11 कॉरिडोर पर 50 से अधिक सुरक्षा कैंप स्थापित किए जाने से नक्सल गतिविधियों पर भी रोक लगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy