रतलाम के 20 मजदूरों को महाराष्ट्र के सतारा में बंधक बनाया…
रतलाम। जिले के रावटी व बाजना थाना के ग्राम जुनवानिया, नायन भेरूपाड़ा, कूपड़ा चरपोटा, बगली से महाराष्ट्र के सतारा जिले में मजदूरी करने गए 20 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है। उन्हें लेने गए उनके पांच साथियों को भी बंधक बना लिया गया। मजदूरों के स्वजनों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा व जयस के जिलाध्यक्ष कालू बारोड के साथ एसपी अमित कुमार से मिलकर मजदूरों को मुक्त कराने की मांग की है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा व जयस नेता कालू बारोड ने बताया कि ग्राम जुलवानिया निवासी राजू मईड़, उसकी पत्नी सावित्री, किशन मईड़ा, मड़ीबाई, राहुल मईड़ा, बद्री मईड़ा, नायन भेरूपाड़ा निवासी सोवनीबाई, राधा मईड़ा, ग्राम बगली निवासी कमल, हसीना डामर, अंकेश, माया, आरती, मोहित, रीना, शांतू, राजू, तेलू, मीना व ग्राम कूपड़ा चरपोटा निवासी शारदा मजदूरी करने के लिए सतारा जिले में गन्ने की फसल काटने के लिए दो माह पहले गए थे। सभी को वहां बंधक बना लिया गया है। सभी के साथ मारपीट की जा रही है।
एजेंट रुपये लेकर भाग गया, सात लाख रुपये मांगे
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने बताया कि जो लोग मजदूरों को लेने गए हैं, उन्हें भी बंधक बनाकर उनके साथ भी मारपीट की गई है।
- जब उन्होंने बंधक बनाने वाले एक व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात की तो उसने कहा कि मजदूरों को एजेंट सुनील मईड़ा व राहुल मईड़ा निवासी ग्राम जुनवानिया लेकर आए थे।
- इसके लिए उन्होंने सात लाख रुपये लिए थे। सुनील रुपये लेकर भाग गया है। उसने बैंक खाता देते हुए कहा कि सात लाख रुपये बैंक खाते में भेज दो तो सभी को छोड़ देंगे।
- दो दिन पहले बाजना व रावटी थाने पर आवेदन दिया था। आज एसपी को समस्या बताई है। एसपी ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को मामला देखने के निर्देश देकर उन्हें स्टेशन रोड थाने भेजा है।
- थाना प्रभारी डाबी ने बताया कि जांच की जा रही है तथा मजदूर कहां हैं, उनकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।