अवैध कारोबार में लिप्त 20 लोग गिरफ्तार, बड़े विक्रेता अब भी गिरफ्त से बाहर, कांग्रेस ने कही ये बात
कांकेर जिला मुख्यालय कांकेर में एक ओर जहां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार औऱ कांकेर के गली मोहल्ले में बिक रहे नशीले पदार्थ को लेकर मौन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कांकेर पुलिस एक्शन मोड़ में है दो दिन में 20 लोगो गिरफ्तार किया है। कांकेर थाना से टीम गठित कर जुआ सटटा, आबकारी, गांजा, नशीली गोली एवं सिरप का व्यापार करने वाले तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशापान करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि यह कार्यवाही तब शुरू हुई जब गांजा खरीदने का एक वीडियो मोहल्लेवासियों ने बनाकर वायरल कर दिया तब से पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे थे. पुलिस अपनी साख बचाने कार्यवाही शुरू कर दी है. हालांकि अब तक शहर में नशे का सामान बेचने वाले बड़े विक्रेताओं तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
गली-मोहल्ले में बिक रहा गांजा-शराब- कांग्रेस
वहीं इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से गली-मोहल्ले में शराब गांजा बिक रहा है। समाज में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सिर्फ छोटे विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। बड़े विक्रेता पार्टी से जुड़े हैं। उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाते कहा ये लोग पुलिस को जेब में रखते हैं, जो शिकायत के बावजूद एफआईआर नहीं लिखते। टीआई मनीष नागर ने कहा कि पुलिस सभी नशेड़ियों व नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।