बालिका छात्रावास के पास बनी झोपड़ी में रखी 20 पेटी अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार..
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में मंगलवार रात को पुलिस ने बालिका छात्रावास के पास बनी एक झोपड़ी से 20 पेटी अवैध शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि अवैध शराब उसके चाचा के लड़के की है, जिसे उसका भाई अन्य लोगों के साथ मिलकर बेचता था। मामले में पुलिस ने अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है जो अभी फरार हैं।
झोपड़ी में रखी थी अवैध शराब
जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना पर बालिका छात्रावास के पास शासकीय भूमि पर बनी झोपड़ी में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने झोपड़ी में रखी 20 पेटी अवैध शराब जब्त की। तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 89,500 रुपये है। आरोपी सुरेन्द्र पिता तेजी बेन को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब नीरज बेन की है। इसे उसका बड़ा भाई संजय बेन, सौरभ बाल्मीकि अपने अन्य साथियों साथ मिलकर बेचते थे। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।