रायपुर। शातिर ढंग से ठगी कर रकम विदेश भेजने वाले 2 और साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों द्वारा ठगी की रकम थाईलैंड और चाइना भेजे जाने के सबूत मिले हैं। आरोपियों के खाते से 429 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। साइबर पुलिस ने दोनों आरोपियों को लालपुर के प्रोग्रेसिव प्वाइंट से गिरफ्तार किया है, जहां इनके द्वारा फर्जी कंपनी खोलकर उसका संचालन किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी संदीप रात्रा दिल्ली का रहने वाला है। वही दूसरा आरोपी राजवीर सिंह रायपुर के हीरापुर क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक रायपुर के आमानाका थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच के बाद दिल्ली में रहने वाले पवन कुमार और गगनदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं पूछताछ के बाद इस मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की माने तो इस मामले में और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।