भारतीय रेल के 101 रेल कर्मियों को दिया गया अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
रायपुर। भारतीय रेल द्वारा 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है। चयनित कर्मचारी एवं अधिकारियों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 21 दिसंबर, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। “दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 कर्मवीर हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) और राजेश कुमार तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक मशीन) अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य के आरंग, ग्राम बैहार के हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) रायपुर रेल मंडल में कर्षण वितरण विभाग (टीआरडी) में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (ओ एच ई) भिलाई में कार्यरत है, इन्होने निर्माण विभाग में रायपुर एक नागपुर मंडल में तीसरी लाइन रेलवे विद्युतीकरण हेतु मेहनत और लगन से कार्य करते हुए कम समयावधि में निम्नानुसार परियोजनाओं को पूर्ण किया ।
पनियाजोब-बोरतलाव (कुल 8.198 किमी) के बीच तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शुरू किया गया, जो लक्षित अवधि के भीतर पूरा हुआ, साथ ही 420 मीटर लंबी नई सुरंग के लिए विद्युतीकरण का विशेष कार्य सुरंग में विशेष ब्रैकेट व्यवस्था के साथ बहुत ही कम समय में पूरा किया गया। आमगांव, गुदमा और धनोली यार्ड के बड़े संशोधन के साथ गुदमा-धनोली (27.450 टीकेएम) के बीच तीसरी लाइन का रेलवे विद्युतीकरण, जिसमें 10 नए क्रॉस ओवर की कमीशनिंग शामिल है, लक्षित अवधि के भीतर सफलतापूर्वक पूरा किया गया। भिलाई इलैक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन स्टोर प्रभारी के रूप में, डिपो में यूडीएम को पूरी तरह से सफलतापूर्वक लागू किया। अभनपुर-धमतरी लाइन कार्य के गेज परिवर्तन में केंद्री-अभनपुर (9 टीकेएम) खंड के कमीशनिंग में सहायता की। मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त किया ।