हृदय स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं, हार्ट अटैक के मामले हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़े हैं। बच्चों हों या बुजुर्ग, सभी उम्र के लोग इसका शिकार हो रहे हैं। डॉक्टर कहते हैं, चूंकि ये सभी उम्र के लोगों में देखी जा रही स्थिति है इसलिए हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जानना सभी लोगों के लिए जरूरी है। हार्ट अटैक की स्थिति में छाती में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होने, घबराहट होना बहुत आम है, पर क्या आप जानते हैं कि इन लक्षणों का मतलब हर बार हार्ट अटैक ही नहीं है, पैनिक अटैक की स्थिति में भी बिल्कुल इसी तरह की दिक्कतें देखी जाती रही हैं। अब सवाल उठता है कि पैनिक अटैक क्या होता है? अगर इसके लक्षण हार्ट अटैक के जैसे ही होते हैं तो पहचान कैसे की जाए तो किसी को पैनिक अटैक हो रहा है या हार्ट अटैक? आइए इस बारे में आगे विस्तार से समझते हैं।
हार्ट अटैक और पैनिक अटैक की समस्या अमेरिका के मशहूर एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. टेरी ब्लैकबर्न कहते हैं, हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द दबाव या दबाव होना बहुत आम है, हालांकि बहुत से लोग पैनिक अटैक में भी बिल्कुल इसी तरह से अपने सीने में दर्द और तेज चुभने वाले दर्द के बारे में बताते हैं। हार्ट अटैक ऐसी स्थिति है जिसका समय पर निदान और उपचार जरूरी हो जाता है, पर कैसे पता लगाया जाए कि आपको पैनिक अटैक और हार्ट अटैक हुआ है, इसे जानना बहुत जरूरी हो जाता है। डॉक्टर कहते हैं इन दोनों समस्याओं के लक्षण भले ही एक जैसे होते हैं पर दोनों की जड़ें और इलाज पूरी तरह अलग हैं।
पहले हार्ट अटैक के बारे में जानते हैं हार्ट अटैक को दिल का दौरा भी कहा जाता है, ये तब होता है जब दिल की धमनियों में रुकावट की वजह से दिल तक रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है। यह स्थिति जानलेवा हो सकती है और इसमें तुरंत चिकित्सा की आवश्यकता होती है। हार्ट अटैक की स्थिति में सीने के बीच या बाईं ओर तेज दर्द या भारीपन महसूस होता है। ये दर्द कंधे, हाथ, गर्दन या जबड़े तक भी फैलने लगता है। इसके अलावा आपको अत्यधिक पसीना आने, सांस फूलने के साथ मतली या उल्टी की समस्या होती है।
पैनिक अटैक क्या होता है? पैनिक अटैक एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, ये तब होती है जब व्यक्ति को अचानक, बिना किसी स्पष्ट कारण के तीव्र डर और घबराहट महसूस होती है। हार्ट अटैक की तरह ये स्थिति घातक नहीं होती लेकिन व्यक्ति को ऐसा लगता है जैसे उसे हार्ट अटैक आ रहा हो। पैनिक अटैक के कारण हार्ट अटैक की ही तरह सीने में चुभन जैसा हल्का दर्द होता है पर ये अन्य हिस्सों में नहीं फैलता है। इस लक्षण के अलावा दिल की धड़कन बढ़ने, सांस लेने में दिक्कत होने, शरीर में कंपन होने या अत्यधिक पसीना आने की समस्या हो सकती है।
दोनों में क्या अंतर है? स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जैसा कि लक्षणों से पता चलता है कि हार्ट अटैक और पैनिक अटैक काफी मिलते-जुलते होते हैं पर इनमें कुछ अंतर है जिसपर जरूर ध्यान देना चाहिए। – आमतौर पर हार्ट अटैक में होने वाला सीने में दर्द कंधे, हाथ, गर्दन तक फैल जाता है पर पैनिक अटैक में ऐसा नहीं होता है। – हार्ट अटैक के कारण होने वाला दर्द लंबे समय तक बना रह सकता है जबकि पैनिक अटैक की स्थिति में लक्षण 5-10 मिनट में खुद ही ठीक हो जाते हैं। अगर आपको हार्ट की समस्या रही है तो इस तरह के किसी भी लक्षण को बिल्कुल भी अनेदखा नहीं करें।