– इसे करने के लिए आपको सबसे पहले सीधा खड़ा होना है।
– अब दाहिने पैर को पीछे उठाएं और दाहिने हाथ से टखने को पकड़ें।
– बाएं हाथ को आगे की ओर सीधा फैलाएं, जैसे किसी लक्ष्य की ओर इशारा कर रहे हों।
– शरीर का भार बाएं पैर पर रखें और धीरे-धीरे छाती को आगे झुकाएं।
– कुछ देर तक ऐसे ही रहें और फिर सामान्य स्थिति में लौटें।
– इसके बाद दूसरी टांग से इसे दोहराएं।