अंगरखा सूट
यदि कुछ अलग सा पहनने का मन है तो इस तरह का हरा अंगरखा सूट पहनें। अंगरखा सूट देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसके साथ दुपट्टा अवश्य कैरी करें। दुपट्टा उस वक्त आपके काम आएगा, जब पूजा करेंगी, क्योंकि पूजा के समय सिर पर दुपट्टा रखना जरूरी होता है।