बच्चों को दी जाती है ईदीईद के दिन मस्जिदों और ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है। इसके बाद मीठी सेवइयां, फिरनी, खुरमा आदि मीठे पकवान बनाए जाते हैं। इस दिन नए कपड़े पहनने और एक-दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का खास महत्व है। ईद पर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया जाता है, जबकि बच्चों को ईदी (तोहफा) दी जाती है।