राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही करवाई।
सोनम ने
भाड़े के तीन हत्यारों
को मेघालय बुलाया था।
सोनम ने गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)
में आत्मसमर्पण किया।
चार लोग गिरफ्तार
, एक की तलाश जारी है।
हनीमून के दौरान मेघालय के जंगलों में
राजा का शव 150 फीट गहरी खाई
में मिला था।
टैटू देखकर हुई पहचान
, चेहरा सड़ चुका था।
राजा के पास से
सिर्फ स्मार्टवॉच
मिली, बाकी सब गायब था।
पर्यटक गाइड की गवाही
ने हत्या की कहानी की पुष्टि की।
23 मई: राजा और सोनम लापता
2 जून: राजा का शव मिला
9 जून: सोनम समेत चार गिरफ्तार