प्रिंटेड और लाइटवेट साड़ियां
आज-कल लड़कियों को ऐसी साड़ियां पसंद आती हैं, जो काफी हल्की होती हैं। डिजिटल प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, और टाई-डाई प्रिंट वाली साड़ियां युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसी के चलते जॉर्जेट, क्रेप और शिफॉन की हल्की साड़ियां ऑफिस व डेली वियर के लिए पसंद की जा रही हैं।