आजकल साड़ियों के ट्रेंड में काफी बदलाव आ रहे हैं, और नए डिजाइन व स्टाइल्स हर मौसम में लोकप्रिय होते हैं। अगर आप साड़ी खरीदने की सोच रही हैं, तो इन ट्रेंड्स को ध्यान में रखें। यदि आपको ये नहीं पता है कि आजकल कैसी साड़ियां चलन में है तो ये जानने में ये लेख आपकी मदद करेगा। यहां आपको हम बताएंगे कि आजकल कैसी साड़ियां ट्रेंड में है, जो आपको ग्लैमरस के साथ-साथ एथनिक लुक देने में मदद करेंगी। यदि आप ट्रेंड के हिसाब के हिसाब से साड़ी खरीदेंगी तो आपका लुक सबसे प्यारा और खूबसूरत दिखेगा। 

सिल्क और बनारसी साड़ियां  यदि आप रॉयल साड़ी खरीदनेे का प्लान कर रही हैं तो बनारसी सिल्क, कांजीवरम, पैठनी और चंदेरी सिल्क साड़ियों का क्रेज हमेशा बना रहता है। खास मौकों जैसे शादी या त्यौहार पर ये साड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं।  

प्रिंटेड और लाइटवेट साड़ियां आज-कल लड़कियों को ऐसी साड़ियां पसंद आती हैं, जो काफी हल्की होती हैं। डिजिटल प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, और टाई-डाई प्रिंट वाली साड़ियां युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसी के चलते जॉर्जेट, क्रेप और शिफॉन की हल्की साड़ियां ऑफिस व डेली वियर के लिए पसंद की जा रही हैं।

रफल और फ्रिल साड़ियां  मॉडर्न लुक के लिए रफल साड़ियां काफी डिमांड में हैं। हल्की नेट, ऑर्गेंजा और शिफॉन की रफल साड़ियां पार्टी और कॉकटेल इवेंट्स में ज्यादा पहनी जा रही हैं।  

पेस्टल और न्यूट्रल टोन साड़ियां   मिंट ग्रीन, लैवेंडर, बेबी पिंक, बेज और ग्रे जैसे सॉफ्ट कलर्स बहुत ट्रेंड में हैं। ये कलर शादी और फंक्शन में एक क्लासी लुक देते हैं। इस तरह की साड़ियां दिन के कार्यक्रम में काफी खूबसूरत लुक देती हैं

प्री-ड्रेप्ड और रेडी-टू-वियर साड़ियां ये खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं जो प्लेट्स और पल्लू सेट करने में परेशानी महसूस करती हैं। रेडी-टू-वियर साड़ियां आसानी से पहनी जा सकती हैं और बहुत स्टाइलिश भी लगती हैं। इसे अपने साइज के हिसाब से ही खरीदें। 

सीक्विन साड़ियां  बॉलीवुड स्टाइल सीक्विन साड़ियों की डिमांड शादी और कॉकटेल पार्टीज के लिए सबसे ज्यादा है। ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर, मरून और शिमरी शेड्स ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ियां खासतौर पर लड़कियों को पसंद आ रही है।