सोने-चांदी के दाम में दिखी जबरदस्त तेजी, 900 रुपये चमका सिल्वर
इंदौर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने गुरुवार शाम ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी। अमेरिकी फेड ने 2020 के बाद सबसे बड़ी कटौती की है। अमेरिकी में ब्याज दर को 4.75 प्रतिशत कर दिया है। इसके असर से उद्योगों से लेकर उपभोक्ता और क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी सस्ता होगा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए फेड ने बहुप्रतीक्षित कदम उठाया है। बाजार को इसकी अपेक्षा भी थी। इससे उपभोक्ता मांग और अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। हालांकि, इससे महंगाई बढ़ने का डर है, जिससे डॉलर को नुकसान हो सकता है।
गुरुवार को कटौती की घोषणा के बाद शुरुआत में डॉलर पर दबाव भी दिखा। हालांकि बाद में डॉलर ने अपने निचले स्तर से वापसी कर मजबूती हासिल कर ली। दूसरी ओर कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ेगी। इसका असर भी देखा गया और ब्याज कटौती की खबर आते ही कॉमेक्स पर सोना 2600 डॉलर प्रति औंस के करीब और चांदी 31 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया।
भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण जारी रहा। गुरुवार को इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपये उछलकर 74900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 900 रुपये उछलकर 88200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।