
मुंबई। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए इन दिनों एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। रोहित शर्मा मंगलवार को मुंबई के अभ्यास सत्र में शामिल हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल के मुंबई की तरफ से खेलने की पुष्टि हुई। वहीं अब ऋषभ पंत को लेकर खबर सामने आई कि वह अपनी होम टीम दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी के अगले दौर का मैच खेलेंगे।
इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी विराट कोहली को रणजी मैच खेलने की सलाह दी थी। डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ऋषभ पंत ने पुष्टि की है कि वह राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच के चयन के लिए उपलब्ध होंगे। ऋषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचों टेस्ट खेले थे। हालांकि उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत पंत भी टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बने। यही वजह रही कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3-1 से सीरीज हार के बाद बीसीसीआई ने बड़े खिलाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। इस कड़ी में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी जा रही है। रोहित मुंबई की तरफ से अगला रणजी मैच खेल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल की भी पुष्टि हो चुकी। वहीं, शुभमन गिल भी पंजाब की तरफ से कर्नाटक के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।