रायपुर: पथरी गांव में भगवा झंडे के साथ ईसाई धर्म का प्रचार, मतांतरण का नया तरीका
रायपुर। राजधानी के समीप पथरी गांव में ईसाईयत का प्रचार करने का नया तरीका आजमाने की बात सामने आई है। कुछ लोग भगवा झंडा लगे एक ऑटो में गांव पहुंचे और मतांतरण के उद्देश्य से धार्मिक पर्चों का वितरण किया। पर्चे कुछ लोगों के घरों में फेंके गए। घटना की जानकारी मिलने पर जब गांव के हिंदू युवा सक्रिय हुए, तब तक प्रचारक वहां से भाग चुके थे। प्रदेशभर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें धर्म परिवर्तन को लेकर गतिविधियां की जा रही हैं। इसे लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना कुछ दिन पहले की है, जब दो-तीन लोग ऑटो में सवार होकर पथरी गांव आए। ऑटो पर भगवा झंडा लहरा रहा था, जिससे गांव के लोगों को भ्रम हुआ। लेकिन इन लोगों ने घरों में जाकर प्रभु यीशु मसीह की महिमा का प्रचार करने वाले साहित्य और पर्चे बांटे। गांव के युवाओं को इसकी जानकारी उनके घर पहुंचने पर मिली, लेकिन तब तक पर्चे बांटने वाले ऑटो से वहां से निकल चुके थे। इस घटना की सूचना युवाओं ने स्थानीय थाने में दी, हालांकि किसी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज नहीं हो पाई।