छत्तीसगढ
कामता गांव का गौरव! दो युवक हुए अग्निवीर, गांव ने किया स्वागत
जांजगीर। ग्राम पंचायत कामता के दो युवकों का अग्निवीर में चयन हुआ है। चयन होने के बाद वे दोनों ट्रेनिंग के लिए गए थे। ट्रेनिंग पूरी होने पर गांव में प्रथम आगमन पर उनके परिवार और दोस्तों ने स्वागत किया। दोस्तों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। ग्राम पंचायत कामता से योगेश कश्यप व विकास कश्यप का पिछले वर्ष अग्निवीर में चयन हुआ था। उनकी ट्रेनिंग महाराष्ट्र और गोवा में हुई। इस अवसर पर खम्भन प्रसाद कश्यप, रोहित राम कश्यप, मोहनलाल कश्यप, जितेंद्र कश्यप, विजेंद्र कश्यप, विजय कश्यप, लखन कश्यप, सिवा कश्यप, डालेश्वर कश्यप, जनक राम कश्यप, अरुण कश्यप, बजरंग कश्यप, गुलाब चंद कश्यप, हनीश कश्यप, निलेश कश्यप, करन कश्यप, धनंजय कश्यप, इंद्रदेव कश्यप, सूरज कश्यप, बादल कश्यप व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे