इंदौर की चोइथराम थोक मंडी में आलू के भाव में नरमी..
इंदौर। चोइथराम थोक मंडी में शनिवार को आलू के भाव में नरमी देखी गई। नया आलू ऊपर में 3100 रुपये बिका। पुराना आलू ऊपर में 2700 रुपये तक बिका।
कुल सात हजार बोरी आवक है इसमें 3 हजार बोरी नए आलू की आवक है। प्याज में जूने माल के भाव मजबूत है। प्याज जूना 4200 रुपये तक ऊपर में बिका। जबकि नया प्याज बेस्ट 3600 रुपये तक बिका।
55 हजार बोरी पुराने प्याज की आवक हुई जबकि नया प्याज 4 हजार बोरी तक ही आ रहा है। लहसुन ऊपर में 30000 रुपये क्विंटल बिका। लहसुन की आवक करीब 10 हजार बोरी रही।
मंडी भाव: प्याज बेस्ट (जूना) 4000 से 4200 और नया बेस्ट 3400-3600, एवरेज 2800-3200, गोल्टा जूना 3000-3300 नया 2000-2500, गोल्टी 1600 से 2000, आलू बेस्ट चिप्स 3000-3100 एवरेज 2600-2700, गुल्ला 2000-2200, लहसुन ऊंटी 28000-30000, बोल्ड 24000-27000, मीडियम 20000-23000, बारीक 17000-19000 रुपये क्विंटल।
विदेशों में तुवर का स्टाक कमजोर, फसल से पहले मंदी के आसार नहीं
तंज़ानिया-मोजांबिक और म्यांमार में तुवर का स्टाक बीते दिनों हुए भारी निर्यात के बाद अब सीमित बताया जा रहा है। इस बीच देश में नई फसल से पहली आवक प्रतापगढ़ लाईन से दिसंबर मध्यम में होगी। जनवरी तक देश में इस साल की तुवर फसल का आंकलन साफ हो सकेगा। दूसरी ओर तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश और गुजरात सिविल सप्लाई में टेंडर पास होने से घरेलु बाजारों में उठाव देखा गया। कर्नाटक और महाराष्ट्र में दाल मिलर्स नई फसल का इंतजार कर रहे हैं।नई फसल पर मिलर्स जल्द से जल्द अच्छी मात्रा में खरीद करेंगे।
फसल हाथों-हाथ बिकने की उम्मीद है। भविष्य में तुवर की बढ़ती डिमांड, विदेशों में कम स्टाक को देखते हुए आगे तुवर की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है। इधर, इंदौर में फिलहाल तुवर में ग्राहकी कमजोर है क्योंकि हरी सब्जियों की आवक बढ़ने और दाम घटने लगे हैं।हालांकि तुवर का स्टाक भी कमजोर रहने से मंदी की उम्मीद नहीं है। दूसरी ओर म्यांमार से उड़द का बड़ी मात्रा में निर्यात हुआ।
फिर भी स्टाक में निरंतर गिरावट आ रही है। मांग को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भरता बढ़ती जा रही है।उड़द में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर चना कांटे में सीमित पूछताछ रहने और आवक पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से भाव में सुधार की स्थिति बनी हुई है।