छत्तीसगढराजनीति

मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन में अंतिम सांसे गिन रहे नक्सली…मनीष पारख

मौत के डर से हिड़मा सहित बड़े नक्सल नेता चूहों की तरह बिल में जा छुपे...मनीष पारख

छत्तीसगढ़:केंद्र व राज्य में स्थापित भाजपा सरकार के आपसी समन्वय व सुरक्षाबलो की रणनीति से छत्तीसगढ़ में अंतिम सांसे गिन रहे नक्सली जहां एक ओर भाजपा सरकार की कार्यवाही से घबराए हुए हैं तो वहीं दूरी ओर निरंतर नक्सली अपने साथियों के आत्मासमर्पण एवं मुठभेड़ में मारे जाने के बाद खौफ के साए में जी रहे हैं।

जिसे लेकर जगदलपुर भाजपा नेता एवं प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व सदस्य मनीष पारख ने नक्सलियों पर तंज कसते हुए कहा कि, सुरक्षाबलो द्वारा लगातार मुठभेड़ में बड़ी तादात में नक्सलियों को मार गिराने से नक्सली संगठन के पैरो तले जमीन खिसक चुकी है और नक्सल संगठन ज़मीदोज़ होने के कगार पर है। नक्सलियों का नेतृत्व करने वाले माड़वी हिड़मा जैसे शीर्ष नक्सली अब मिट्टी में मिलने की कगार पर पहुंच चुके हैं। जिस हिड़मा को नक्सली अपना शेर मानते थे वही अब चूहें की तरह बिल में छिपा हुआ है। हिडमा सहित पूरा नक्सल संगठन वर्त्तमान समय में सुरक्षाबलो के डर से भागते,जान बचाने, छुपते फिर रहे हैं,और हमारे सुरक्षाबल के बहादुर जवान नक्सलियों के हर मंसूबो पर पानी फेर रहे हैं।

दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर 29 नवम्बर को सुकमा जिला बंद का आह्वान किया है लेकिन नक्सलियों का यह बंद का आव्हान पूरी तरह से विफल रहेगा। जो नक्सली खुद अपने आप को बिल में बंद कर लिए हैं अब उनके द्वारा बंद का आह्वान करना हास्यास्पद है। अब तो आलम यह हो रहा है कि, उनके प्रेस नोट जारी करने के लिए प्रवक्ता नही बचे हैं। सुरक्षा बल के जवानों ने जैसा हाल प्रवक्ता नीति, समता, अभय, विकल्प सहित अन्य तथाकथित प्रवक्ताओं का किया है अब वही हाल अब गंगा व अन्य बचे-खुचों का भी होगा।

भाजपा नेता मनीष पारख ने आगे कहा है कि, नक्सल संगठन अब बस्तर से समाप्ति की ओर है। सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्यवाही और डबल इंजन भाजपा सरकार में नक्सलियों पर दोहरे प्रहार से नक्सली संगठन नेस्तनाबूद हो रहा है।* सुरक्षाबल के जवानों ने अब तक 8.84 करोड़ के इनामी नक्सालियों के शव बरामद कर चुके है। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा की जा रही कार्यवाही से ये तय हो रहा है कि 2025 के अंत तक नक्सलियों का भी अंत हो जाएगा।

मनीष पारख ने नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी द्वारा अभी हालही में लिखित रूप में जारी किए बयान का हवाला दिया है। जिसमें देशभर में मारे गए 253 नक्सलियों में 226 नक्सली बस्तर में सुरक्षाबलो के साथ हुई मुठभेड़ में ढ़ेर होने की बात कही गई थी।

भाजपा सरकार में हो रहा बस्तर का चहुंमुखी विकास…मनीष पारख

मनीष पारख ने कहा है कि, सुरक्षा बल के जवानों को डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा के मजबूत दृढ इच्छाशक्ति का साथ मिला तो उन्होंने पूरे शौर्य और साहस के साथ नक्सलियों को घुटने टेकने और बस्तर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। डबल इंजन की भाजपा सरकार नक्सलियों के खात्मे के साथ-साथ बस्तर के विकास के लिए भी नियद नेल्लानार जैसी लगातार अनेक योजनाएं लेकर आ रही हैं। भाजपा सरकार बस्तर के वनांचल क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिख रही है। नक्सलवाद मुक्त के साथ आज बस्तर के युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी सहित हर वर्ग आत्मनिर्भरता के साथ बेहतरीन जीवन जी रहा है। बस्तर के सभी वर्गो के आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार कार्यरत है। भाजपा सरकार में आज बस्तर का हरा सोना तेंदुपत्ता खरीदी में रिकॉर्ड बना रहा है। सरकार के सभी जनकल्याणरी योजनाओं से बस्तरवासी जुड़ रहे हैं। भाजपा सरकार में सुरक्षा बल के जवानों में अद्वितीय तालमेल और समन्वय स्थापित हुआ है। सुरक्षा बल के जवानों के इसी अदम्य साहस और शौर्य को मनीष पारख ने सलाम किया है।

मनीष पारख ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की

मनीष पारख ने मुख्यधारा से भटके हुए नक्सलियों को हथियार छोड़ कर आत्मसमर्पण के साथ विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है। और कहा है कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में बनाई गई पुनर्वास नीति का लाभ लेकर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy