मध्यप्रदेश

देश भर की मंडी में इस बार उतरेगी मालवा की मटर, 3 वजह से लोगों की खास पसंद..

धार : स्ट्राबेरी, अनार, वीएनआर अमरूद, रेड डायमंड अमरूद, सोयाबीन, गेहूं आदि के लिए मालवा प्रसिद्ध है। यहां के मटर देश के हर कोने में सबको भा रही है। मौसम की अनुकूलता के कारण इस बार मटर की क्वालिटी बेहद खास है। यही कारण है कि पहली बार एक माह से मटर के भाव एक समान मिल रहे हैं, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

दरअसल, पंजाब के अमृतसर में इस साल मटर की फसल कोहरे के कारण खराब हो गई है। राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में मटर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आने की उम्मीद है। माना जा रहा है अगले दो महीनों तक मालवा के मटर का दबदबा चहुंओर रहेगा।

सोना ने दिया दगा

80 के दशक से दबदबा रखने वाला पीला सोना यानी सोयाबीन पिछले कुछ वर्षों से किसानों को दगा दे रहा है। इस साल भी इसके कम दाम और कम उत्पादन ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा है, इसलिए किसानों की सारी उम्मीद मटर की फसल पर टिकी थी।

कृषकों ने सोयाबीन के तुरंत बाद मटर की बोवनी कर दी थी, लेकिन मानसून की आखिरी वर्षा ने मटर की फसल को बर्बाद कर दिया। जब दोबारा बोवनी की नौबत आई, तो मंहगे बीज और पहली बोवनी वर्षा में धुलने के कारण कई किसानों ने इससे तौबा कर ली।

रकबा घटा, डिमांड बढ़ी

साल 2023-24 में मटर का रकबा 16 हजार 500 हेक्टेयर था, जो इस वर्ष घटकर करीब साढ़े आठ से नौ हजार हेक्टेयर के करीब ही रह गया। इससे इसकी डिमांड चहुंओर से निकलकर सामने आ रही है। बाद में बोई गई मटर की फसल को मौसम का अच्छा साथ मिला। इस बार पैदावार भी बंपर हो रही है तथा गुणवत्ता भी काफी सुधार दिखाई दिया है।

कई राज्यों में मालवा के मटर की खपत

महाराष्ट्र से केंद्र शासित प्रदेश तक खपत मालवा के मटर की खपत महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली समेत केंद्र शासित प्रदेश दमन तक में हो रही है। यहां की महाराष्ट्र में मुंबई व पुणे तथा गुजरात में पोरबंदर, राजकोट, अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर, सूरत, वापी तथा राजस्थान में जयपुर आदि शहरों के साथ केंद्र शासित प्रदेश दमन तक भेजी जा रही है।

दिल्ली से भी मटर की डिमांड आ रही है, किंतु वहां की दूरी अधिक होने पर 24 घंटे का समय लग रहा है, जिससे मटर की क्वालिटी प्रभावित होने से दाम नहीं मिल रहे हैं। यदि दिल्ली-मुबंई एट लेन पूरा हो जाता है, तब दिल्ली की राह आसान हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy