छत्तीसगढहादसा

तेंदवे ने किया बछड़े का शिकार, सीसीटीवी में दिखा नजारा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गरियाबंद। जिला के मजरकट्टा में तेंदुवे के आतंक से ग्रामीण परेशान है नवजात गाय के बछड़े को मारकर खा गया तेंदुआ। यह घटना कल रात 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। वन विभाग की टीम जांच के बाद मुआवजा प्रकरण बनाने में जुटी। जिला मुख्यालय से लगा ग्राम मंजरकट्टा, पैरी कालोनी में पिछले 6 महीनों से एक तेंदुआ इलाकों में कई दिनों से विचरण कर रहा है, तेंदुआ अक्सर इलाके के कुत्तों को अपना शिकार बनाता था, पर कल रात एक ग्रामीण के घर में घुस कर तीन दिन पहले जन्मे एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया।

तेंदुआ ने मजरकट्टा के पैरीकॉलोनी वार्ड नंबर 14 में एक निवासी संतोष लौतरे के घर पे 5 फीट दीवाल को पार कर के बछड़े के गर्दन को काट कर अपने साथ ले गया। मवेशी पालक से पूछे जाने पर यह घटना 2 से 3 बजे की घटना बताई जा रही है। वहीं सुबह बछड़ा गाय के साथ दिखाई नहीं देने पर घर आंगन में चारों ओर खोजबीन बाद भी नहीं मिलने पर गाय बंधी हुई थी वहां बारीकी से देखने पर दीवार में बछड़ा का बाल देख संदेहवश दीवार के बाहर देखने पर कुछ दूर कचरे के ढेर में बिना गर्दन के मृत पाया गया ,जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया।

इस घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशी पलकों में डर का माहौल बना हुआ है। इस प्रकार की यह पहली घटना है, जो कि तेंदुआ घर घुसकर मवेशियों का शिकार बना लिया। हालांकि कई दिनों से सीसीटीवी कैमरे फुटेज के माध्यम से रात में तेंदुआ की डोंगरी के आस-पास व आवासीय क्षेत्रों में होने की जानकारी मिल रही थी। पर किसी प्रकार की सतर्कता नहीं बरती गई, और इसकी भरवाई एक नवजात बछड़े को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इस घटना के बाद वनविभाग की टीम जांच में जुटी हुई है, खबर लिखे जाने तक जांच करने के बाद मवेशी पालक को मुआवजा प्रकरण बनाए जाने की बात सामने आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy