मध्यप्रदेश

बच्चे के सहारे झूठ फैला रहे जीतू पटवारी, कांग्रेस नेता दंपति आत्महत्या मामले में BJP का आरोप..

भोपाल : सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी और कांग्रेस नेता मनोज परमार व पत्नी नेहा की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा नेताओं ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी द्वारा सुसाइड करने वाले आष्टा के कारोबारी के बेटे को बरगलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जीतू पटवारी बच्चे के सहारे, झूठ फैला रहे है। पहले बच्चे को बहलाया-फुसलाया, फिर सिखाया-पढ़ाया और आखिरकार झूठ बुलवाया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने परमार दंपती की आत्महत्या के संदर्भ में ईडी के निदेशक से जांच कराने की मांग की है। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

राजनीति के अवसर तलाशते हैं

वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि शोकाकुल को अपनी झूठी एवं कुत्सित राजनीति में शामिल करना कांग्रेस का घटिया चरित्र है। आत्महत्या या मृत्यु किसी की भी हो, अत्यंत दुखद होती है।

यह पीड़ित परिवार पर वज्रपात की तरह है और भाजपा इस दुख में पीड़ित परिवार तथा बच्चों के साथ है लेकिन कांग्रेस अपनी घृणित राजनीति के लिए किसी की मृत्यु या आपदा में जिस तरह अवसर तलाशती है, कूटरचित स्वांग रचती है, वह अत्यंत निंदनीय है। जीतू पटवारी इस मामले में भी यही कर रहे हैं।

बच्चे को बरगलाते का आरोप

भगवानदास ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जीतू पटवारी पीड़ित परिवार के भोले-भाले बच्चे को पहले अलग ले जाकर बरगलाते हैं और फिर उससे प्रश्नोत्तर की शैली में तथ्यहीन, सत्यहीन, अनर्गल आरोप लगवाते हैं।

जीतू पटवारी का यह कृत्य कांग्रेस के नकारा नेतृत्व को छिपाने और सुर्खियां बटोरने के प्रयास के अलावा कुछ भी नहीं है। जीतू पटवारी को अपने असत्य बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो भाजपा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी।

डूबते जहाज से पत्थर उछालने का काम कर रहे पटवारी

दुर्गेश केसवानी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डा. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के डूबते हुए जहाज से पत्थर उछालने का काम कर रहे हैं। वे मंत्री रहते हुए चुनाव हारे थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कहते हैं कि मप्र में जो भी निवेश आएगा, उसे मुख्यमंत्री मालवा लेकर जाएंगे, इसका मतलब कांग्रेस मान चुकी हैं कि मध्य प्रदेश में उद्योगों का विकास हो रहा है।

ईडी के निदेशक से निष्पक्ष जांच कराएं : दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक्स पर पोस्ट भेजकर ईडी के निदेशक से मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘परमार को बिना कारण ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा था। मनोज के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी।

मनोज के घर ईडी के सहायक संचालक (भोपाल) संजीत कुमार साहू ने छापा मारा था क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है। मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि वह इतना घबराया हुआ था उसने व उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली।’

संसद में बहस

वहीं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने एक्स पर लिखा है, ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण। इसकी सम्पूर्ण जांच होनी चाहिए। एजेंसीज की वर्किंग पर संसद में बहस होनी चाहिए। अधिकारियों को किसने प्रताड़ित करने का अधिकार दिया है? ज़रूरत पड़ी तो न्यायिक जांच की मांग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी की जा सकती है।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy