कांकेर: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। छोटे बेठिया के शासकीय स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने थाना छोटे बेठिया में नाबालिग छात्रा के साथ घटित छेड़छाड़ तथा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की घटनाओं के संबंध में दो अलग अलग शिकायत की थी। इस पर आरोपी स्कूल के प्यून प्रकाश साहा उम्र (23) के विरुद्ध धारा 74,75(1) बीएनएस व धारा 8 पॉक्सो एक्ट के तहत एवं नाबालिग छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी मंगडू पददा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 11/2024 धारा 67B आईटी एक्ट ,धारा 15,23 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया