बिलासपुर: शेयर मार्केट में पैसे दुगने करने का झांसा देकर 22 लाख की ठगी, तीन पर FIR

बिलासपुर:शेयर मार्केट में पैसा दुगना करने का लालच देना एक युवक को भारी पड़ गया। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक से 22 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पीड़ित आकाश पात्रे ने पुलिस को बताया कि मुकेश कुमार साहू, उसकी पत्नी गीता साहू और चुनेन्द्र साहू उर्फ पिंकू ने खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर उससे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में पैसा लगाकर उसे कम समय में दोगुना किया जा सकता है। शुरू में थोड़े मुनाफे लौटाकर भरोसा जीत लिया गया, लेकिन बाद में प्रोसेसिंग फीस और अन्य कारणों से लगातार पैसे ऐंठे गए।
पीड़ित ने बताया कि उसने और उसके परिचितों ने 20 नवंबर 2024 से 5 मार्च 2025 के बीच कुल ₹22,15,000 रुपये निवेश किए। इसमें से 10 लाख रुपये नकद उसकी जमीन बेचकर दिए गए थे, जबकि बाकी राशि खाते के जरिए और नगद दी गई थी।
जब एक समय बाद मुनाफा आना बंद हुआ और आरोपी कॉल उठाना बंद करने लगे, तब आकाश को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विकास सेंगर को सौंपी गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह घटना शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक सावधानी का संकेत है कि बिना ठोस जानकारी और भरोसेमंद माध्यम के जरिए निवेश करने से बड़ा नुकसान हो सकता है।





