जगदलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार “नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान व एक युध्द नशे के विरुद्ध के परिपेक्ष्य में तथा कोट्पा अधिनियम के उल्लंघन पाये जाने सम्बंधी जिला प्रशासन , राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 11.12.2024 दिन: बुधवार समय 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के निर्देशन मे अति पु अधीक्षक माहेश्वर नाग नेतृत्व मे ANTF बस्तर टीम द्वारा विशेष कोटपा चालानी कार्यवाही , जिला कोटपा प्रवर्तन दल के सदस्यों तथा जिला टास्क फोर्स के सदस्यों स्वाथ्य परिवार कल्यान विभाग व कोतवाली पुलिस विभाग,आबकारी विभाग,,शिक्षा विभाग , महिला व बाल विकास विभाग ,व अन्य सामजिक संगठनो के द्वारा सयुक्त सिटी कोतवाली से पुलिस बल व उमशंकर एन टी सी पी (जिला सलाह्कार तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम )जगदलपुर के द्वारा कोतवाली परिसर से प्रारंभ की जाकर शहर के दुकानो पान ठेले मे कोट्पा एक्ट के उल्लघ्ंन करते पाये जाने वालो व सार्वजनिक स्थान मे धुम्रपान करते पाये जाने वालो कुल 15 लोगो के विरूध चालानी कार्यवाही की जाकर 3950रु की राजस्व वसूली की गई।