देश
बांग्लादेशी आतंकी संगठन के आठ सदस्यों की असम पुलिस ने ली रिमांड
गुवाहाटी। गुवाहाटी की एक अदालत ने अन्सरुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के आठ सदस्यों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। असम में एसटीएफ द्वारा गुरुवार को भारत में अल-कायदा आतंकी संगठन से संबंधित एबीटी के इन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
एसटीएफ आइजीपी पार्था सारथी महंता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आतंकियों के पास से चार पेन ड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं और इनकी जांच की जा रही है। इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसकी पहचान 36 वर्षीय मोहम्मद साद राडी उर्फ शाब शेख के रूप हुई है।