महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने तमाम मतदाताओं को शुक्रिया किया और कहा कि ये प्रचंड जीत है। शिंदे ने कहा कि सभी वर्गों का वोट हमें मिला है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम कर रहे थे। सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने हमें ऐसी विजय दी है जो कभी नहीं हुआ- न भूतो न भविष्यति। शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जब मिलकर काम करती है तो विकास होता है। हमारी राज्य को केंद्र सरकार ने हमेशा मदद की है।
सीएम पद पर भी बोले
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसकी ज्यादा सीटें उसे सीएम का पद को लेकर कोई ऐसी बात नहीं हुई है। अभी अंतिम परिणाम आने दें। इसके बाद तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और इस पर चर्चा करेंगी। पीएम मोदी हैं, जेपी नड्डा जी हैं, हम सभी साथ मिलकर फैसला करेंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिस तरह से महायुति ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है उसी तरह सभी एक साथ बैठकर सीएम पद को लेकर फैसला करेंगे।
हमने आरोपों का जवाब काम से दिया- शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता ने महायुति की 2.5 साल के काम को देखा है और अपना वोट कर के हमें जिताया है। शिंदे ने कहा कि हमें लाडली बहनों, लाडले भाइयों समेत सभी लोगों के वोट मिले हैं। आगे का निर्णय सभी मिलकर करेंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाडी ने 2.5 साल सिर्फ आरोप लगाने में बीता दिए। हमने आरोपों का जवाब बयान से नहीं बल्कि काम से दिया है। शिंदे ने कहा कि विपक्ष को इस बारे में बैठकर सोचना चाहिए।
फडणवीस के निवास पर जश्न की तैयारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा, शिवसेना, एनसीपी की महायुति 288 सीटों में से करीब 220 सीटों पर आगे चल रही है। मतलब साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है। महाविकास अघाड़ी को चौंकाने वाली हार मिली है। देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के धरमपेठ स्थिति निवास पर जश्न की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए आगे आ सकता है।